अनियंत्रित ट्रैक्टर नहर में पलटने से हुआ हादसा,किशोर समेत दो की मौत
सुल्तानपुर जिले में गुरुवार को बल्दीराय थानाक्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ। यहां बघौना स्थित शारदा सहायक नहर में अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट गया। इस पर सवार किशोर समेत दो की मौत हो गई। एक साथ दो मौतों से गांव में कोहराम मच गया है। वही घटना में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई कर रही है।जानकारी के अनुसार बल्दीराय थानाक्षेत्र के बिगहुली गांव निवासी देवेंद्र यादव (40) पुत्र स्व. इंद्रपाल यादव व इसी गांव का वंस यादव (15) पुत्र काशी नाथ ट्रैक्टर से बघौना बाजार आए हुए थे।
बताया जा रहा है कि देवेंद्र ट्रैक्टर बनवाकर वापस घर लौट रहा था। अभी दोनों बघौना स्थित शारदा सहायक खंड 16 नहर के पास पहुंचे थे कि एकाएक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा। गनीमत ये रही कि नहर सुखी हुई थी। इस बीच राहगीर वहां जमा हुए और पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर बल्दीराय पुलिस मौके पर पहुंची तब तक देवेंद्र की मौत हो चुकी थी। वही वंस को तत्काल पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां इलाज के बाद उसकी भी मौत हो गई। घटना में अमेठी के मुसाफिरखाना अंतर्गत पिंडारा निवासी अजय (14) पुत्र कृष्ण प्रसाद का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। उधर घटना की सूचना लगते ही गांव में कोहराम मच गया है। जबकि दोनों परिवारों में मातम पसरा है। बल्दीराय एसओ आरबी सुमन ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम में भेजा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं