ब्रेकिंग न्यूज

विधायक ने पेन से खोद डाली सड़क


शाहजहांपुर जिले में BJP विधायक चेतराम ने अपनी सरकार में बन रही सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए है।उन्होंने विभागीय अधिकारियों पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर सड़क की गुणवत्ता का निरीक्षण करने पहुंचे BJP विधायक जेई और ठेकेदार पर जमकर भड़के। इस दौरान उन्होंने सड़क की गुणवत्ता पर खिलवाड़ करने पर जेई और ठेकेदार को जेल तक भेजने की धमकी दे डाली। फिलहाल BJP विधायक चेतराम की धमकी के बाद PWD विभाग में हड़कंप मचा हुआ है
। दरअसल पुवायां थाना क्षेत्र में तहसील पुवायां को लखीमपुर जिले से जोड़ने वाली लगभग 17 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण का काम चल रहा है।PWD की यह सड़क 32 करोड़ रुपए के बजट से बनाई जा रही है। 27 मई  को BJP विधायक चेतराम स्थानीय लोगों की शिकायत पर अचानक सड़क का निरीक्षण करने पहुंच गए।सड़क निर्माण में गुणवत्ता में खामियां देखकर बीजेपी विधायक भड़क उठे। सड़क में मौरंग की जगह मिट्टी डाले और तमाम खामियां मिलने पर उन्होंने ठेकेदार और जेई को जमकर फटकार लगाई।विधायक चेतराम ने कहा कि योगी सरकार सड़क के निर्माण में गुणवत्ता के मामले में जीरो टॉलरेंस पर कार्रवाई करेगी।सड़क की गुणवत्ता से बिल्कुल समझौता नहीं किया जाएगा।इस दौरान उन्होंने जेई को जेल भेजने की धमकी तक दे डाली। ग्रामीणों का भी आरोप है कि JE और ठेकेदार मिलकर सड़क की गुणवत्ता से खिलवाड़ कर रहे हैं। PWD मंत्री जितिन प्रसाद का गृह जनपद भी शाहजहांपुर है। फिलहाल BJP विधायक ने मामले की शिकायत शासन में करने की बात कही है।

कोई टिप्पणी नहीं