ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर में शादी के तीसरी दिन विवाहिता का फंदे पर लटकता मिला शव, दहेज के लिए हत्या का आरोप


सुल्तानपुर जिले में एक नवविवाहिता की हाथों की मेंहदी का रंग नहीं उतरा था। बाप के घर से विदा होकर पति के घर आए उसे तीन दिन गुजरे थे और ठीक चौथे दिन उसका शव फंदे से लटकता मिला। सुसराल वाले तो फांसी लगाकर आत्महत्या की बात कह रहे। लेकिन मृतका के भाई की पत्नी ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। घटना कुड़वार के राजापुर स्थित सुगवापुर गांव की है। कुड़वार के राजापुर स्थित सुगवापुर गांव निवासी शनि बौद्ध पुत्र श्यामलाल का विवाह कोतवाली नगर के पलटू का पुरवा की रहने वाली प्रगति पुत्री स्व. राम अंजोर के साथ हुई थी।

बुधवार शाम संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर फांसी के फंदे से उसका लटकता शव पाया गया। पुलिस ने आज मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया। उसके बाद शव लेने को लेकर सुसराल व मायका पक्ष में कहासुनी भी हुई है। हालांकि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। मृतका प्रगति के भाई की पत्नी रीना देवी ने बताया कि हमने नन्द प्रगति का विवाह बीते 5 मई को शनि बौद्ध पुत्र श्यामलाल के साथ किया था। शादी में 51 हजार कैश के साथ दान दहेज दिया गया था। 6 मई को उसकी विदाई हुई थी। शादी के दिन ही पति, ससुर व देवर बाइक सोने की चेन व अंगूठी की मांग कर रहे थे। जिसे हम लोगों ने 14 मई तक देने की बात कही गई थी। कल शाम को मेरे ननदोई संतोष के मोबाइल पर फोन आया कि प्रगति ने फांसी लगा लिया है। हम लोग घर पहुंचे तो कमरा खुला और लाश लटक रही थी। उसका आरोप है कि सुसराल वालों ने उसे मारकर लटकाया था।प्रभारी निरीक्षक अरुण द्विवेदी ने कहा कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर स्थित स्पष्ट हो जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं