ब्रेकिंग न्यूज

हवाई दावे करना आदत नहीं ,जो कहूंगी वो करूंगी - सांसद मेनका


सुलतानपुर  नवीं बार लोकसभा पहुंचने के लिए सुल्तानपुर से लगातार दूसरी बार चुनावी प्रचार अभियान में उतरी बीजेपी की सिटिंग सांसद मेनका गांधी पूरी रौ में हैं।रोजाना क्षेत्र में डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा नुक्कड़ सभाओं में मतदाताओं से वे सीधे रूबरू हो रही हैं और जनता से सीधे जुड़े मुद्दे उठा रही हैं।गुरुवार को उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत राष्ट्र गौरव महाराणा प्रताप की 485 वीं जयंती पर क्षत्रियभवन परिसर में उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित करके की।उन्होंने कहा महाराणा हमारे संपूर्ण समाज और देश के गौरव हैं।महापुरुषों को किसी भी जाति और कौम के खांचे में नहीं बांधना चाहिये।वे संपूर्ण समाज के आदरणीय होते हैं।मैं कोई भी सेवा कार्य,विकास कार्य जाति धर्म या कौम देखकर नहीं करती। सभी बराबर हैं मेरी नजर में।श्रीमती गांधी ने कहा कि, सुल्तानपुर वासियों से 'मैंने जो कहा सो किया'।हवाई दावे करना मेरी आदत नहीं।आगे भी जो कहूंगी वो करूंगी।सुल्तानपुर के सभी लोग मेरे अपने हैं।सांसद मेनका ने कैंपेन के 34 वें दिन इसौली विधानसभा में डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा इस बार किसान सहकारी चीनी मिल का विस्तारीकरण प्राथमिकताओं में होगा।फिलहाल इस बार चीनी मिल ठीक से चली हैं।गन्ना किसानों की पर्ची दोगुनी कराई गई।गन्ना किसानों का पेमेंट भी समय से हों गया। मुख्यमंत्री दो बार जिले में आए।मैंने दोनों बार चीनी के विस्तारीकरण की मांग पूरी ताकत से रखी।इस बार चीनी मिल का जीर्णोद्धार/विस्तारीकरण के लिए पूरी कोशिश करूंगी कि हो जाए।उन्होंने बताया कि गन्ना किसानों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए चीनी मिल परिसर में 20 लाख की सांसद निधि से हाल, बैठने का शेड व सामुदायिक शौचालय व स्नानघर बनवाया।उन्होंने अपने विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि संसदीय क्षेत्र में 600 करोड़ की लागत से बिजली के जर्जर तारों को बदलकर केबिल लगाने आदि का काम हो रहा है।700 ट्रांसफार्मर का उच्चीकरण कराया गया।श्रीमती गांधी ने कहा पिछले 5 सालों में मैंने सबकी मदद की है। उन्होंने कहा आप कभी और कही भी मुश्किल में हो हमारे दरवाजे मदद के लिए खुले रहेंगे।एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह व भाजपा नेता रामचन्द्र मिश्रा ने नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए सांसद के पांच सालों के विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा की।इस दौरान मो.जुनेद प्रधान रसहरा,जय प्रकाश पाल ग्राम प्रधान विघौली, कन्हैया यादव, जंत्री यादव आदि सैकड़ों समर्थकों के साथ सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए।सांसद मेनका ने ग्राम जज्जौर जाकर भाजपा कार्यकर्ता स्वयं जय प्रकाश तिवारी के आकस्मिक निधन पर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की और हर संभव मदद का भरोसा दिया।

कोई टिप्पणी नहीं