ब्रेकिंग न्यूज

डाकघर में 755 रुपये में मिलेगा 15 लाख तक का लाभ


लखनऊ डाक विभाग बदलते समय में जनता को राहत देने व इनकम बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है।डाक विभाग ने नीवाबूपा हेल्थ इंशोरेंस के साथ नीवाबूपा एक्सीडेंटल पालिसी की शुरुआत की है। एक साल के लिए 755 रुपये में पालिसी ली जा सकती है। किसी भी दुर्घटना और मृत्यु होने पर नामिनी को 15 लाख रुपये का लाभ मिलेगा।इस पालिसी का लाभ लिए जाने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता होना जरूरी है। 18 से 65 वर्ष के लोगों को ही पालिसी का लाभ मिल सकेगा। दिव्यांगता, आंशिक दिव्यांगता पर भी 15 लाख रुपए तक का लाभ मिल सकेगा।कोमाटोज होने पर 15 हजार तीन महीने के बाद 10 सप्ताह तक, दुर्घटना चिकित्सा प्रतिपूर्ति (आईपीडी) एक लाख रुपए तक, हड्डिया टूटने पर 25 हजार रुपए जलने पर (ग्रिड के अनुसार) 10 हजार रुपए तक का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही चिकित्सक से असीमित परामर्श ले सकते हैं।यह लाभ पालिसी के एक साल के कार्यकाल के दौरान घटित घटना पर ही मिलेगा। इसके अतिरिक्त पालिसी धारक के साथ कुछ भी घटित होने के दौरान परिवार में किसी की शादी या फिर शिक्षा के लिए पैसों की जरूरत पड़ने पर एक लाख रुपये की मदद मिल सकेगी।डाक विभाग के साथ नीवाबूपा हेल्थ इंशोरेंस का करार हुआ है। इसके तहत एक साल की 755 रुपये में पालिसी ली जा सकती है। किसी भी दुर्घटना या फिर मृत्यु होने पर पालिसी के मानकों के आधार पर लाभ मिलता है। डाक अधीक्षक लखनऊ।

कोई टिप्पणी नहीं