ब्रेकिंग न्यूज

इन जिलों में ओले का अलर्ट


यूपी में लगातार मौसम बदल रहा है। हालांकि पिछले दिनों से देश के अलग-अलग राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में अब उत्तर प्रदेश में भी खराब मौसम का असर देखने को मिलेगा। इस दौरान प्रदेश में आंधी, तूफान, बारिश के साथ ही ओले गिरने के भी आसार हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से बारिश का सिस्टम बन रहा है। इस दौरान उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। उत्तर प्रदेश में रविवार और सोमवार दो दिन 14 और 15 अप्रैल को बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरने के संभावना है।सहारनपुर, मेरठ, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, महामायानगर, एटा, फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी, जालौन, औरैया, झांसी और ललितपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।आने वाले दो दिन यहां तेज रफ्तार से आंधी चलने और जमकर बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही ओले गिरने की संभावना जताई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं