ब्रेकिंग न्यूज

यूपी बोर्ड के 10वीं प्राची निगम और 12वीं शुभम वर्मा ने किया टॉप


 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड ने शनिवार को परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। रिजल्ट घोषित होने के बाद बोर्ड के ओर से प्रदेश और जिला स्तर के टॉपर्स की लिस्ट जारी कर दी गई है।यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में शुभम वर्मा और 10वीं की परीक्षा में प्राची निगम ने टॉप किया है।सीतापुर के रहने वाले शुभम वर्मा को 12वीं की परीक्षा में 97.80 फीसदी यानी 500 में 489 अंक मिले हैं।सीतापुर की रहने वाली प्राची निगम ने 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है।खास बात यह है कि दसवीं और बारहवीं का टॉपर सीतापुर से है। उन्हें 98.50 फीसदी यानी 600 में से 591 अंक मिले हैं।यूपी बोर्ड के डायरेक्टर डॉ महेंद्र देव और सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने दोपहर दो बजे के करीब रिजल्ट जारी किया।

सुल्तानपुर कुड़वार क्षेत्र के मां सरस्वती क्लासेज की हाई स्कूल व इंटर मीडिएट की  छात्राओं ने अच्छे अंक पाकर क्षेत्र और विद्यालय का नाम रोशन किया।  लक्ष्मीबाई विश्वकर्मा ने हाईस्कूल में 91% और‌ इंटर मीडिएट में अनामिका अग्रहरि रिमझिम जायसवाल, दृष्टि दूवे ने इंटर मीडिएट में क्रमशः 92%और 90% अंक पाकर विद्यालय में अपना स्थान बनाया है। परिजनों में खुशी की लहर है।सभी छात्राएं धर्मा देवी बद्री प्रसाद स्मारक इंटर कालेज कुड़वार में अध्ययनरत हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं