NEET UG 2024-परीक्षा के लिए इस साल 23 लाख से अधिक आवेदन ,लड़कों से अधिक लड़कियों ने NEET UG के लिए किया रजिस्ट्रेशन
NEET UG 2024 परीक्षा के लिए इस साल रिकॉर्ड 23 लाख से अधिक आवेदन हुए हैं।खास बात यह भी है कि इस बार लड़कों से अधिक लड़कियों ने NEET UG के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। NEET UG परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया जाना है। आंकड़ों के अनुसार मेडिकल के अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए यह अब तक का सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन है।इस बार कुल 23 लाख 81 हजार 833 आवेदन हुए हैं। जिसमें 13 लाख से अधिक लड़कियां और 10 लाख से अधिक लड़के हैं। जबकि 24 उम्मीदवार थर्ड जेंडर कैटेगरी में रजिस्ट्रेशन कराया है।NEET UG के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले 23 लाख से अधिक छात्रों में 10 लाख से अधिक OBC एनसीएल हैं। जबकि 6 लाख सामान्य वर्ग, 3.5 लाख अनुसूचित जाति (SC), 1.8 लाख छात्र जनरल-ईडब्ल्यूएस और और 1.5 लाख छात्र ST कैटेगरी के हैं।नीट यूजी 2024 के लिए हुए आवेदन के आंकड़े स्टेट वाइज देखें तो उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक 3,39,125 आवेदन हुए हैं। जबकि महाराष्ट्र 279904 आवेदन के साथ दूसरे नंबर पर है।राजस्थान से 1,96,139 आवेदन हुए हैं।यह तीसरे नंबर पर है। वहीं 155216 आवेदन के साथ तमिलनाडु चौथे और 154210 आवेदन के साथ कर्नाटक पांचवें नंबर पर है।
कोई टिप्पणी नहीं