आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन होने पर C-Vigil App के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज करायें शिकायत
सुलतानपुर मुख्य राजस्व अधिकारी/नोडल अधिकारी C-Vigil App देवेन्द्र सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु C-Vigil App निर्मित किया गया है। उन्होंने अवगत कराया कि C-Vigil App के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत किसी व्यक्ति द्वारा की जा सकती है। उन्होंने बताया कि आम नागरिक इसके लिये Google Play Store या भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से Androide Mobile पर C-Vigil App Download कर अपना रजिस्ट्रेशन करेगा तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन होने पर फोटो, वीडियो, ऑडियो के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। इस शिकायत के लिये इंटरनेट और जीपीएस लोकेशन भी आवश्यक है। शिकायतकर्ता शिकायत पर कार्यवाही की ट्रैकिंग व डिस्पोजल प्राप्त कर सकेगा और ऑनलाइन गवाह के रूप में होगा। इस शिकायत का 100 मिनट में निस्तारण अनिर्वाय होगा।
कोई टिप्पणी नहीं