ब्रेकिंग न्यूज

जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तर पर गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक हुई आयोजित


सुलतानपुर लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में जिला स्तर पर गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव शुक्ला द्वारा एम.सी.एम.सी. के गठन एवं सौंपे गये उत्तरदायित्वों के बारे में सभी सदस्यगणों को अवगत कराया गया। उन्होंने प्रिन्ट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया, पेड न्यूज, व्यय अनुवीक्षण, पोस्टर, बैनर, पम्पलेट हैण्डबिल, मुद्रणालय आदि विषयों पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। उन्होंने सभी सदस्यगणों को सौंपे गये उत्तरदायित्वों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।   जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी, सोशल मीडिया के सभी सदस्यगणों को निर्देशित किया गया कि सभी अपने-अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करें तथा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हैण्डबुक का अध्ययन कर लें, जिससे किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। उन्होंने कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष सम्पन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन किया जाय। इस अवसर पर समस्त उप जिलाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।   

कोई टिप्पणी नहीं