ब्रेकिंग न्यूज

मुख्तार की कब्र पर मिट्टी को लेकर अफजाल अंसारी डीएम के बीच बहस


मुख्तार अंसारी को सुपुर्द ए खाक करने के बाद मुख्तार अंसारी के भाई और सांसद अफजाल अंसारी और गाजीपुर की जिलाधिकारी के बीच जबरदस्त बहस हुई है।बता दें कि हजारों लोगों के सामने मुख्तार अंसारी के सांसद भाई अफजाल और गाजीपुर जिलाधिकारी एक-दूसरे के साथ काफी बहस करते हुए नजर आए हैं।बताया जा रहा है कि ये बहस मुख्तार अंसारी की कब्र पर मिट्टी डालने को लेकर हुई है। दरअसल धारा-144 लागू है। ऐसे में जिलाधिकारी का कहना था कि कब्र पर मिट्टी हर कोई नहीं डाल सकता। इस बात पर अफजाल अंसारी ने कहा कि कब्र पर मिट्टी डालने से कोई नहीं रोक सकता।जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने अफजाल अंसारी से कहा कि धारा-144 लागू है। ऐसे में ज्यादा भीड़ जमा नहीं कर सकते। इस बात पर अफजाल अंसारी ने कहा लोगों को कब्र पर मिट्टी डालने से नहीं रोका जा सकता। अफजाल अंसारी ने साफ कहा कि ये रीति रिवाज है। ये करने से लोगों को नहीं रोका जा सकता।  इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आपने इसकी कोई इजाजत नहीं ली है।पूरा कस्बा मिट्टी नहीं देगा।परिवार और खास लोग ही कब्र पर मिट्टी दे सकते हैं। इस पर अफजाल अंसारी ने डीएम से कहा कि सिर्फ कस्बा ही नहीं जहां का भी कोई शख्स मिट्टी देना चाहेगा वह यहां आकर मिट्टी देगा। अफजाल अंसारी ने कहा कि धारा-144 लगने के बाद भी किसी को जनाजे और कब्र पर मिट्टी डालने से नहीं रोका जा सकता।

कोई टिप्पणी नहीं