ब्रेकिंग न्यूज

अवैध स्पा में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,स्पा सेंटर सील

 


अयोध्या जिले में रामपथ मार्ग पर देह व्यापार का मामला सामने आया है। यहां अवैध रूप से गोल्डन डोर स्पा और सैलून चल रहा था  आरोप है कि स्पा के नाम पर बॉडी मसाज का धंधा चल रहा था  पुलिस ने छापा मार कर स्पा सेंटर को सील कर दिया  इसके अलावा स्पा चलाने वाले, पवन, ईशा गौतम,अंकित और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है  इन सभी आरोपियों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है  थानाध्यक्ष कैंट  ने बताया कि मंगलवार की देर शाम यूट्यूब के जरिये नियांवा चौराहे के पास रामपथ पर अवैध रूप से गोल्डन डोर स्पा एंड सैलून चलने की जानकारी मिली थी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया सेल के हाथ लगा। इस वीडियो में एक महिला उस स्पा सेंटर में मिलने वाली सर्विस की बात कह रही थी। इस वीडियो से स्पष्ट हुआ कि स्पा में अनैतिक देह व्यापार चल रहा है। इसे गंभीरता से संज्ञान में लेकर मीरनघाट चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्पा सेंटर पर छापेमारी करके सील कराया है। स्थानीय लोगों ने भी इसमें स्पा सेंटर की आंड़ में देह व्यापार का आरोप लगाया है। 

कोई टिप्पणी नहीं