ब्रेकिंग न्यूज

कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की चौथी सूची

 


लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को 45 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की । इसमें उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय का नाम शामिल है। अजय राय को वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ उम्मीदवार बनाया गया है।बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए 17वीं लोकसभा के सदस्य दानिश अली को अमरोहा से टिकट दिया गया है। वह वर्तमान में इसी संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चर्चित मुस्लिम नेता इमरान मसूद को सहारनपुर से उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने यूपी के अमेठी और रायबरेली अपने उम्मीदवारों के नाम नहीं जाहिर किए हैं। पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की चौथी सूची के अनुसार उत्तर प्रदेश की बाराबंकी सीट से पूर्व सांसद पीएम पुनिया के पुत्र तनुज पुनिया को टिकट दिया गया है।कांग्रेस ने इमरान मसूद को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इमरान मसूद सहारनपुर से लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा कांग्रेस ने वाराणसी से अजय राय, बाराबंकी से तनुज पुनिया, अमरोहा से दानिश अली, कानपुर से आलोक मिश्रा, बांसगांव से सदल प्रसाद सिंह, देवरिया से अखिलेश सिंह, झांसी से प्रदीप जैन आदित्य, सहारनपुर से इमरान मसूद और फतेहपुर सीकरी से रामनाथ सिकरवार को मैदान में उतार है।

कोई टिप्पणी नहीं