बसंत पंचमी पर हुई माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना,इसौली विधायक ने टापर बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया
सुलतानपुर कुड़वार कस्बे में बसंत पंचमी का पर्व मां सरस्वती क्लासेज में परंपरागत तरीके से मनाया गया।अध्यापकों व बच्चों ने विद्या दायिनी मां सरस्वती की स्तुति पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ किया। इसौली विधायक ताहिर खां ने मेधावी छात्र छात्रा सोनम, साक्षी ,सत्या, सोनाली, रिमझिम,कसिस,नेहा, मानसी,गौरी, संतोष को मेडल देकर सम्मानित किया।
इसौली विधायक ताहिर खां ने कहा कि मां सरस्वती की कृपा रही तो यूपी बोर्ड की परीक्षा में क्षेत्र की बच्चियां टाप टेन में रहेगी। क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली छात्राओं को सम्मानित करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर पूर्व प्रधान नौशाद अहमद,उमेश सिंह,धनंजय यादव ,ब्रह्मा जी मिश्रा,सुनील सिंह, संचालक नीरज विक्रम सिंह,अंकित पांडेय आषुतोष अग्रहरि, प्रकाश , धनंजय सिंह, श्याम करन यादव,भोला विश्वकर्मा संजू ,पूजा,आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं