ब्रेकिंग न्यूज

यूपी बोर्ड परीक्षा-नकल माफियाओं पर पुलिस की होगी पैनी नजर


लखनऊ यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 22 फरवरी 2024 से शुरू होगी। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने अपनी रणनीति तैयारी कर ली है। परीक्षा केंद्र के स्ट्रांग रूम से लेकर विद्यालय की बाउंड्री व खिड़कियों पर पुलिस की पैनी नजर होगी।परीक्षा केंद्रों के थाना स्तर से सत्यापन कर बाउंड्री संग खेतों की तरफ खुलने वाली खड़कियों को भी बंद कराया गया है। पुलिस स्कूल के प्रबंधक, प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को अपराधिक इतिहास भी निकाल लिया है। इसमें पूर्व में नकल कराने में शामिल लोगों की गतिविधियों को परखा जा रहा है। इसके लिए पुलिस के अलावा LIU की भी टीम लगी हुई है। नकल के लिए बदनाम परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की विशेष नजर होगी।पुलिस की नजर शिक्षकों के संपर्क में रहने वाले नकल माफिया पर भी है। प्रतिदिन जिले के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक खुद इसकी मानीटरिंग कर रहे हैं। दरअसल बीते साल परीक्षा में नकल माफिया सक्रिय रहे थे। उसी हिसाब से पुलिस ने कार्रवाई भी की थी। पुलिस नकल माफिया पर चौतरफा निगाह रखने की योजना बनाने में जुटी है।पुलिस बोर्ड परीक्षा में पिछले वर्ष नकल के दर्ज मुकदमाें में आरोपितों पर भी नजर बनाए हुए है। इसमें कौन जेल से बाहर है और वर्तमान में उसकी गतिविधि क्या हैं। वहीं दूसरे की जगह की परीक्षा देने में पकड़े गए लोगों की वर्तमान स्थिति देखी जा रही है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परीक्षा शांति पूर्ण व नकल विहीन कराने के लिए जवानों को निर्देश दिए गए है। नकल माफियाओं के हर मंसूबे को ध्वस्त किया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं