ब्रेकिंग न्यूज

शिक्षक संगोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन


सुलतानपुर ज्ञान के अतिरिक्त स्रोत पर प्रतिबंध उचित नहीं है। उसमें आ रही समस्याओं का समाधान खोजा जाना चाहिए। विद्यार्थी को हाईस्कूल से ही कैरियर के समस्त विकल्पों की जानकारी होनी चाहिए।अभिभावक विद्यार्थी के कैरियर को अपनी प्रतिष्ठा से न जोड़ें।' यह बातें राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह 'रवि' ने कहीं ।वह मंगलवार को सरप्राइज शिक्षण संस्थान सूरापुर में आयोजित सप्तम शिक्षक संगोष्ठी व सम्मान समारोह को बतौर मुख्य वक्ता सम्बोधित कर रहे थे।'शिक्षा में दबाव : क्या हमें अपने बच्चों की उम्र के आधार पर कोचिंग व्यवस्था पर प्रतिबंध लगाना चाहिए' विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह 'रवि' ने कहा कि सरकार द्वारा अन्य व्यवस्थाओं पर ध्यान न देकर केवल कोचिंग पर प्रतिबंध लगाना समस्या से पल्ला झाड़ना है।
  विद्यार्थी के भीतर कैरियर को लेकर तनाव अभिभावकों द्वारा पैदा किया जा रहा है। विद्यार्थी अपनी बुद्धिलब्धि के अनुसार कैरियर चुन सके इसके अवसर उपलब्ध कराये जांय ।विशिष्ट वक्ता प्रतापगढ़ के साहित्यकार अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों में संस्कार भरना हम सबकी जिम्मेदारी है। शिक्षा सामाजिक विकास का माध्यम बने इसके लिए हमें प्रयास करना चाहिए।समारोह की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येन्दु ने कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों को अनुकूल बनाने हेतु सदैव प्रयास करना चाहिए। कोचिंग संस्थान विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के अनुकूल तैयार करते हैं।लोकभूषण डॉ आद्या प्रसाद सिंह प्रदीप ने बताया कि सर्वांगीण और विशिष्ट शिक्षा के लिए कोचिंग संस्थान आवश्यक हैं। कोचिंग संस्थानों में उम्र का प्रतिबंध लगाना बच्चों के जीवन पर प्रतिबंध लगाना है।समारोह में विश्वनाथ इंटर कालेज कलान के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ.शिवहर्ष सिंह को अंगवस्त्र व सम्मान पत्र देकर शिक्षा गौरव सम्मान से पुरस्कृत किया गया। साथ ही सभी मंचस्थ अतिथियों को अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान द्वारा कराई गई प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।संयोजक अंकित कृष्ण पांडेय ने संस्था और कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे विस्तार से जानकारी दी। सरस्वती वंदना शिखा , स्वागत अखंड प्रताप सिंह व आभार ज्ञापन हरीश मिश्र ने किया। संचालन संत तुलसीदास पीजी कॉलेज के शिक्षक अवनीश प्रताप पाण्डेय ने किया।इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार मथुरा प्रसाद सिंह जटायु , रणवीर राजकुमार इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र यादव परदेसी, संत तुलसीदास पीजी कालेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ करुणेश प्रकाश भट्ट , दीपक मिश्र ने भी अपने विचार व्यक्त किए। प्रियंका गुप्त,मधु वर्मा, शिवांगी दूबे व ज्योति तिवारी आदि ने तिलक लगाकर अतिथियों का स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं