सुलतानपुर अतिक्रमण की चपेट में खड़ा जर्जर व्यायाम शाला
सुलतानपुर युवाओं को खेलने के लिए बना व्यामशाला अतिक्रमण का शिकार हो गया है। दरवाजे खिड़कियां गायब हैं। कुड़वार ब्लाक मुख्यालय से चंद कदम की दूरी पर देवलपुर ग्राम सभा में स्थित व्यायाम शाला उन्नीस सौ की शताब्दी में निर्माण कराकर युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल विभाग ने क्षेत्र पंचायत को स्थानांतरित कर दिया। युवाओं की शिकायत के बाद भी तवज्जो ना देने से खिलाड़ियों को बागों में दौड़ सहित अन्य खेलों के लिए जाना पड़ता है। कुड़वार क्षेत्र के खिलाड़ी दौड़, सहित अन्य खेलों में प्रदेश स्तर तक क्षेत्र का नाम रोशन किया है।कुड़वार एडीओ पंचायत सतीश कुमार पाल ने बताया कि जांच कर व्यायाम शाला से अतिक्रमण को हटवाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं