यूपी पुलिस में सबकी छुट्टियां हो गई हैं रद्द
उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के लिए बड़ा आदेश जारी किया है।इसके तहत प्रदेश भर के पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।इसके तहत अफसर भी आगामी 26 जनवरी तक छुट्टी नहीं ले सकेंगे। इसके अलावा जो पुलिस अधिकारी छुट्टी पर गए हुए हैं। उन्हें भी वापस बुलाया जाएगा।उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है। इस दौरान देश-दुनिया भर के लोग उत्तर प्रदेश पहुंचेंगे।इस कारण प्रदेश भर की सुरक्षा के लिहाज से योगी सरकार ने आदेश जारी किया है। इसके तहत यूपी पुलिस की आगामी 26 जनवरी तक छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि जो पुलिसकर्मी फिलहाल छुट्टियों पर गए हुए हैं उन्हें भी वापस बुलाया जा रहा है।उत्तर प्रदेश में डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने इसका आदेश जारी किया है।
आदेश में कहा गया है कि सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक से लेकर सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। आदेश में कहा गया है कि अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है।इसके अलावा 26 जनवरी तक प्रदेश भर में लगातार कार्यक्रम होने हैं। इस दौरान विशेष परिस्थितियों में वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर से ही अवकाश स्वीकृत किए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं