ब्रेकिंग न्यूज

अयोध्या-गर्भगृह में आए रामलला


अयोध्या स्थित राम मंदिर में आगामी 22 जनवरी को होने वाले अभिषेक समारोह से पहले भगवान रामलला की नई मूर्ति गुरुवार को राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में रख दी गई। मैसूर स्थित मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई 51 इंच की रामलला की मूर्ति को गुरुवार रात मंदिर में लाया गया। रामलला की 51 इंच की मूर्ति की पहली तस्वीर जब सामने आई तो उसका चेहरा घूंघट से ढका हुआ था और रामलला को खड़ी मुद्रा में दिखाया गया। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी.रामलला की नई मूर्ति को श्रीमुख (देवता का चेहरा) को छोड़कर ‘गर्भगृह’ के अंदर खुला यानी बगैर कवर किए हुए रखा गया है।इसका अनावरण 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में किया जाएगा। नई मूर्ति एक चौकी पर रखे जाने के बाद अब 8 फीट ऊंची है। रामलला की मूल मूर्ति केवल 6 इंच ऊंची है जबकि उनके भाइयों, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न और भगवान हनुमान की मूर्तियां और भी छोटी हैं।यही वजह है कि राम मंदिर ट्रस्ट ने रामलला की एक बड़ी खड़ी मूर्ति बनाने का फैसला किया ताकि भक्तों को आराम से भगवान के भव्य दर्शन मिल सकें। श्रद्धालु अब नई मूर्ति के साथ-साथ रामलला और उनके भाइयों की मूल मूर्तियों के भी संयुक्त दर्शन कर सकेंगे।रामलला की नई मूर्ति बनाने वाले मैसूर के कलाकार अरुण योगीराज ने केदारनाथ में स्थापित आदि शंकराचार्य और इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्तियां भी बनाई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं