ब्रेकिंग न्यूज

अयोध्या में शुरू हुआ प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान

 


प्रभु राम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा है। प्राण प्रतिष्ठा की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। भव्य मंदिर को सजा दिया गया है। अयोध्या को त्रेता की तरह रंग बिरंगी अयोध्या बना दिया गया है।मंगलवार 16 जनवरी से रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान भी शुरू हो गया है।यानी की 7 दिनों तक चलने वाले अनुष्ठान के बाद 22 जनवरी को शुभ मुहूर्त में प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे। आज हम आपको  बताएंगे कि प्राण प्रतिष्ठा की पूजा आराधना में क्या पूरी रूपरेखा है।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की सभी तैयारी पूरी हो गई है। 22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे।16 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा की पूजा पद्धति की परंपरा शुरू हो जाएगी। काशी समेत पूरे देश के अलग-अलग राज्यों से 121 वैदिक विद्वान प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न करेंगे। सभी लोग अयोध्या पहुंच गए हैं।16 जनवरी को प्रायश्चित्त और कर्मकूटि की पूजन होगी तो 17 जनवरी को मूर्ति का परिसर प्रवेश किया जायेगा।18 जनवरी को तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जलाधिवास और गंधाधिवास होगा तो 19 जनवरी (प्रातः) को औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास होगा 19 जनवरी (सायं): धान्याधिवास इसके अलावा 20 जनवरी (प्रातः) को शर्कराधिवास, फलाधिवास(सायं): पुष्पाधिवास होगा ,21 जनवरी (प्रातः): मध्याधिवास (सायं): शय्याधिवास इसके बाद 22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं