ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर नव वर्ष-नव संकल्प,गोमती मित्रों का नहीं विकल्प


सुलतानपुर 2012  से शुरू हुई गोमती मित्रों की स्वच्छता जागरूकता यात्रा 12 वर्ष पूरा कर तेरहवें वर्ष में नए संकल्पों के साथ प्रवेश कर गई।,विशेष बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन ने कहा की गोमती मित्रों ने जिस प्रकार बिना रुके बिना थके स्वच्छता श्रमदान आयोजित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया है ।

उसके लिए उन्हें धन्यवाद साथ ही जनता ने भी जो सहयोग प्रदान किया उसके लिए आभार आरती संयोजक डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह ने साप्ताहिक श्रमदान के दिन वर्ष की आखिरी आरती के लिए विशेष तैयारी करते हुए गोमती मित्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया,,श्रमदान भीषण ठंड में भी अपने नियत समय प्रात  7:00 से शुरू हुआ और चार घंटे की मेहनत के साथ समाप्त हुआ जिसमें पूरा तट, परिसर,सीता उपवन व नदी की लहरों के बीच में से भी कूड़ा करकट निकालकर गोमती मित्रों ने किनारे किया,गोमती मित्रों ने जनपद वासियों को आंग्ल नव वर्ष की बधाइयां प्रेषित करते हुए उम्मीद जताई की उनका सहयोग गोमती मित्रों को हमेशा प्राप्त होता रहेगा,,श्रमदान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे रुद्र प्रताप सिंह मदन, रमेश माहेश्वरी,दिनकर सिंह,अजय प्रताप सिंह,राजेंद्र शर्मा, राजेश पाठक,सेनजीत कसौधन दाऊ,आलोक तिवारी,मुन्ना सोनी, अर्जुन यादव,आयुष सोनी,अर्पित यादव,आदित्य,पीयूष,यश,आकृति, रोशनी,गौरी,वंदना, अमित पंडा, कृष्णा पाण्डेय, ओमप्रकाश पंडा आदि।

कोई टिप्पणी नहीं