ब्रेकिंग न्यूज

अयोध्या में शुरू होगी फ्लाइट क्या रहेगा शेड्यूल और किराया


आज प्रभु राम की नगरी अपने राम के स्वागत के लिए सज रही है। त्रेता की अयोध्या दिन प्रतिदिन निखर रही है।22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे तो उसके पहले पूरे देश दुनिया से अयोध्या को जोड़ने की तैयारी भी चल रही है। यही वजह है की प्राण प्रतिष्ठा के ठीक 22 दिन पहले अयोध्या में श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने आ रहे हैं।30 दिसंबर के बाद देश के बड़े महानगरों से राम भक्त सीधे धर्म नगरी अयोध्या मात्र चंद्र घंटे में पहुंच सकेंगे।अयोध्या में श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन की शुरुआत शुरू होने वाली है।  आगामी 6 जनवरी से देश के बड़े महानगरों के लिए हवाई सेवा धर्मनगरी अयोध्या से शुरू होगी। इतना ही नहीं 6 जनवरी से अयोध्या एयरपोर्ट के लिए एयर इंडिया और इंडिगो की फ्लाइट शुरू हुई और इंडिया की विमान दिल्ली से सुबह 11:00 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर 12:20 पर धर्म नगरी अयोध्या पहुंचेगी।अयोध्या में श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बीते दिनों ट्रायल के तौर पर एयर इंडिया का विमान भी पहुंचा था जो सफलतापूर्वक लैंड किया।30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन करेंगे। इसके बाद 6 जनवरी से अयोध्या से दिल्ली अयोध्या से अहमदाबाद के अलावा कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु के साथ-साथ गोवा के लिए भी इंडिगो की फ्लाइट सेवा शुरू कर दी जाएगी।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नई दिल्ली से अयोध्या के लिए एयर इंडिया और इंडिगो की पहली फ्लाइट 30 दिसंबर को श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या पहुंचेगी। इसके बाद इंडिगो की फ्लाइट 6 जनवरी और एयर इंडिया की फ्लाइट 16 जनवरी से नियमित आम श्रद्धालुओं के लिए शुरू हो जाएगी। शुरुआती किराए की अगर बात करें तो अयोध्या से दिल्ली तक का किराया लगभग 3600 रुपये है। लेकिन अगर भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा की बात की जाए तो 2 दिनों तक यानी की 20 जनवरी को टिकट के दाम 12000 रुपये से अधिक है।वहीं 21 जनवरी को केवल एयर इंडिया की फ्लाइट की बात करें तो लगभग 14000 रुपये बताया जा रहा है। 11 जनवरी से अयोध्या से अहमदाबाद और अहमदाबाद से अयोध्या के लिए उड़ान सेवा शुरू होगी। उस दिन की अगर टिकट की बात करें तो लगभग 4500 रुपए प्रति व्यक्ति टिकट का किराया है। लेकिन 19 जनवरी से लेकर 22 जनवरी के बीच लगभग ₹15000 यह किराया पहुंच सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं