ब्रेकिंग न्यूज

बसपा सुप्रीमो ने अपने भतीजे आकाश आनन्द को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया


बसपा सुप्रीमो ने अपने भतीजे आकाश आनन्द को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है।लखनऊ में बसपा मुख्यालय में देश भर के पदाधिकारियों की बैठक में मायावती ने इसका एलान किया।उनके इस एलान से अब इस कई और सवाल उठ खड़े हुए हैं।

सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि क्या अपनी इस घोषणा से मायावती ने सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा भी कर दी है   या फिर लोकसभा चुनाव के मुहाने पर खड़े होकर मायावती ने अपने इस कदम से कौन सी राजनीतिक चाल साधने की कोशिश की है।बसपा के लिए सोशल माीडिया का काम देखने वाले और रणनीति बनाने वाले विकास कुमार जाटव ने  कहा कि इसे मायावती के सक्रिय राजनीति से संन्यास से जोड़कर न देखा जाये बल्कि और सक्रिय होने की ये बानगी है। आकाश आनन्द के राजनीति में लॉच करने के वक्त को याद करते हुए विकास जाटव ने बताया कि वो और विमल वरूण (बसपा के लिए सोशल मीडिया का काम) पार्टी के कहने पर सबसे पहले आकाश आनन्द के साथ मिलकर मीटिंग की थी कि कैसे आगे बढ़ा जाये.आकाश आनन्द दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, केरल और गुजरात में पार्टी के लिए काम कर चुके हैं। विकास जाटव ने बताया कि भले ही इन राज्यों में परिणाम अपेक्षित न आये हों लेकिन आकाश आनन्द की मेहनत से वे जनता से सीधे जुड़ पाये। बहन जी ने उन्हें संदेश वाहक के तौर पर इन राज्यों में काम करने के लिए भेजा था।

कोई टिप्पणी नहीं