ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर में एंटी करपशन टीम ने कानूनगो व उसके सहयोगी को पकड़ा


सुलतानपुर जिले में गुरुवार को एंटी करप्शन टीम ने राजस्व निरीक्षक को पांच हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया है। मामला जमीन पैमाइश से जुड़ा है। टीम आरोपी कानूनगो को कुड़वार थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है। प्रभारी निरीक्षक कुड़वार ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक कुड़वार थाना क्षेत्र के सोहगौली ग्रामसभा के धरमंगल गांव में पैमाइश के लिए राजस्व निरीक्षक त्रिलोकी नाथ मिश्रा दस हजार रुपए की मांग कर रहे थे। पीड़ित ने पांच हजार रुपए दिए लेकिन कानूनगो दस पर अड़े थे। पीड़ित इसे दे पाने में असमर्थ था। उसने विनती किया लेकिन कानूनगो माने नहीं। आखिर में पीड़ित ने एंटी करप्शन हेल्पलाइन पर फोनकर मदद मांगी।टीम ने साक्ष्य जुटाए और जब सूचना सही मिली तो आज प्रभारी राय साहब द्विवेदी तथा मुख्य आरक्षी दिलीप कुमार, शैलेन्द्र कुमार, मोहित कुमार ने कुड़वार कस्बा स्थित चाय की दुकान से आरोपी कानूनगो और उसका प्राइवेट आदमी कुलदीप तिवारी को धर दबोचा। एंटी करप्शन प्रभारी अयोध्या राय साहब द्विवेदी ने बताया कि कुड़वार थाना में आरोपी को दाखिला कराया जा रहा है। शीघ्र ही विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं