यूपी में आज से और अधिक बढ़ेगी ठंड
उत्तर प्रदेश में बुधवार से तापमान में और गिरावट होगी। साथ में ही शीत लहर की चपेट में भी कई जिले आने का पूर्वानुमान है। शीत लहर का असर अब प्रदेश के कई जिलों में देखने के लिए मिलेगा। आपको बता दें कि सोमवार का दिन पूरे प्रदेश में सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया। दिल्ली NCR में हुई बारिश की वजह से लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सोमवार को पूरा दिन धूप नहीं निकली।हल्की बूंदाबांदी की वजह से दिन में ही अंधेरा छा गया।लोगों को ठिठुरन महसूस हुई और लखनऊ में दिन भर शीतलहर चलती रही। जिससे नवंबर में ही लोगों को दिसंबर वाली सर्दी का एहसास हुआ।लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि प्रदेश में अब सर्दी अपना असर दिखाने लगी है। दिन और रात में कोहरा अब रहेगा।दोपहर में मौसम हल्का साफ नजर आएगा।साथ में ही आप शीतलहर के लिए भी लोगों को तैयार हो जाना चाहिए। वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि अगले 2 से 3 दिनों के अंदर तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। यह गिरावट अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में होगी जिससे ठंड और बढ़ेगी।
कोई टिप्पणी नहीं