यूपी परिवहन निगम की बसों में अब इस उम्र तक की महिलाओं का नहीं लगेगा टिकट
बसों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है।उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को 1000 नई बसें मिलने जा रही है. इन नई बसों में 100 इलेक्ट्रिक बस होंगी. बस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए उनकी यात्रा सरल, सुखद और आसान हो जाएगी. यही नहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की महिलाओं को भी एक बड़ी सौगात दी है.परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं का सफर अब उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सभी बसों में मुफ्त होने जा रहा है. इस पर मोहर लग चुकी है. यह लागू भी जल्द ही हो जाएगा. उन्होंने बताया कि यूं तो अभी उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में तमाम बसें चल रही है. लेकिन 1000 और बस जुड़ जाने से लोगों को त्योहार हो या फिर कोई भी यात्रा करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. एक के बाद एक लगातार बसें चलती रहेंगी जिससे यात्रियों की यात्रा आसान हो सकेगी. दयाशंकर सिंह ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र की जो महिलाएं होती हैं उनके लिए खास तौर पर सफर को मुफ्त किया गया है, क्योंकि उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने बताया कि जाड़े में एसी बसों के किराए में 10 फीसदी की कमी करने का फैसला किया गया है. किराए की संशोधित दरें 16 दिसंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक लागू रहेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं