ब्रेकिंग न्यूज

जीजा के घर में साली ने लगाई सेंध,पुलिस ने 6 पर किया केस


 पुलिस ने महिला सहित 6 लोगों के खिलाफ घर में घुसकर चोरी करने और धमकी देने का केस दर्ज किया है। आरोपी महिला पीड़ित व्यक्ति की साली बताई जा रही है। आरोप है कि साली ने उसके घर से 1 लाख 30 हजार रुपये नकदी, साढ़े 4 लाख के जेवरात और कागजात पर हाथ साफ किया है। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है।
चक्कर का मिलक DIG ऑफिस के नजदीक रहने वाले नासिर हुसैन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 20 सितंबर 2023 को रोजाना की तरह वह अपने काम पर गया था। पीछे से संभल जिले के हयातनगर निवासी साजिदा उर्फ निक्की पत्नी मोहम्मद उर्फ अयान घर में घुस गई।आरोपी साजिदा आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी 1 लाख 30 हजार रुपये की नकदी  4 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवकात और मकान के बैनामे और ठेकेदारी से संबंधित कागज चुरा ले गई। साजिदा घर से बाहर कुछ दूरी पर खड़े चक्कर का मिलक निवासी अपने परिजन गुल मौहम्मद, आरिफ व शौकत और अमरोहा के लालू नंगला निवासी इरफान और भोजपुर निवासी जुबैर को चोरी का सामान दे दी।दोपहर करीब डेढ़ बजे जब नासिर हुसैन खाना खाने के लिए घर आया तो आलमारी का सारा सामान बिखरा मिला। नासिर हुसैन के अनुसार उसने CCTV कैमरों की फुटेज खंगाला तो आरोपी साजिदा घर से सामान ले जाते नजर आ रही थी। सामान वापस करने के लिए कहा तो वह लोग झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी।पीड़ित नासिर के अनुसार आरोपी साजिदा 9 वर्ष पूर्व भी उनके घर से बैनामा के कागज और मोबाइल चुरा चुकी है। इस मामले में शिकायत करने पर भी पुलिस ने उसके पास से सामान बरामद कर लिया था। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर छह नामजद आरोपियों पर चोरी और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं