पंखे में आया करंट देखते ही देखते एक ही परिवार के 4 बच्चों की गयी जान
उन्नाव जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। घर में अचानक पंखे में उतरे करंट की चपेट में आने से 4 मासूमों की जान चली गयी। घटना के बाद से एक तरफ मां की सिसकियां हर किसी को बेहाल कर रही थी दूसरी तरफ एक साथ 4 बच्चों को खोने के बाद बदहवास पिता की हालत ऐसी है कि वह पोस्टमार्टम हॉउस तक नहीं गए। मृतक मासूमों के ताऊ ने नौनिहालों का पोस्टमार्टम कराया। जानकारी के अनुसार उन्नाव के बारासगवर थाना क्षेत्र के लालमन खेड़ा के रहने वाले वीरेंद्र कुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद के घर के बाहर एक फर्राटा पंखा लगा है।रविवार शाम फर्राटा पंखा घर के बाहर रखा था।इसी दौरान पास में खेल रहे एक बच्चे ने उसे छू लिया पंखे में करंट उतरने की वजह से वह चपेट में आ गया। एक बच्चे कों पंखे में चिपका देख पास में मौजूद 3 बच्चे भी पहुंच गए। जिससे वह भी चपेट में आ गए। करंट लगने से चारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चपेट में आने वाले मयंक (9) हिमांशी (8) हिमांक (6) मानसी (4) हैं.घटना की जानकारी पर देर शाम जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे भी मृतकों के घर पहुंची और परिजनों को सांत्वना दी। इसके अलावा क्षेत्रीय विधायक ने परिजनों को आर्थिक मदद दी गई। क्षेत्राधिकार नगर ने बताया कि बारासगवर के लालमन खेड़ा के रहने वाले वीरेंद्र कुमार के 4 बच्चों की पंखे में उतरे करंट की चपेट आने से मौत हो गई है। इस मामले की जांच कराई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं