ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में उच्चको ने उड़ाई आशा बहू की सोने की चेन: बेलनेस सेंटर में दवा लेने के बहाने से घुसे थे उच्च्के


सुल्तानपुर जिले में एक ओर 'मिशन शक्ति' के तहत प्रतिदिन पुलिस का जागरूकता कैंप लग रहा। उन्हें महिला सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया जा रहा। दूसरी ओर यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। शनिवार को शिवगढ क्षेत्र के संसारीपुर के कजियापुर गांव में बने बेलेनसेंटर में आशा बहू की सोने की चेन उच्क्के ले उड़े।

सूचना पर CO लंभुआ और SO के CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।शिवगढ़ थानाक्षेत्र के संसारीपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत कजियापुर गांव में वेलेनसेंटर बना है। यहां गांव निवासी आशा बहू मिथलेश पत्नी आत्मापाल से दो बाइक सवार पैरासीटामोल दवा लेने पहुंचे। जैसे वो दवा देने के लिए पीछे मुड़ी तभी पीछे खड़े युवक ने उनके गले से जबरन सोने की चैन खींचा और फरार हो गए। जब तक वो मदद के लिए गुहार लगाती तब तक उच्चके भाग निकले थे। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो CO लंभुआ अब्दुस सलाम SO के साथ मौके पर पहुंचे।आसपास लगे आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इस बारे में एसओ राजकुमार ने बताया सूचना पर पुलिस थी, जांच पडताल की जा रही है। अभी तक पीड़ित की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं