सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,वॉट्सएप पर लड़की पसंद करते ही ऐसे डील होती थी पक्की
गाजियाबाद के नेहरूनगर के एफ-ब्लॉक में एक मकान में चल रहे देह व्यापार का मंगलवार को सिहानी गेट पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। ठिकाने बदल-बदलकर देह व्यापार कराने वाली सरगना समेत 3 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 15 फरवरी को कविनगर थाने के पास से पकड़े जाने के बाद सरगना ने नेहरूनगर में अपना ठिकाना बना लिया था। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिली एक मकान में देह व्यापार किया जा रहा है तो उन्होंने मौके पर टीम के साथ जाकर छापा मारा।वहां से 3 महिलाओं को पकड़ा है। गिरोह की सरगना रेखा उर्फ राधिका है जो व्हाट्सएप के जरिये देह व्यापार संचालित कर रही थी। पूछताछ में उसने बताया कि ज्यादा रुपये कमाने के लिए उसने देह व्यापार शुरू कर दिया। 5 अक्तूबर को ही मकान किराये पर लिया था।गिरोह की सरगना रेखा उर्फ राधिका व्हाट्सएप के जरिये देह व्यापार संचालित कर रही थी। वह युवती व महिलाओं की फोटो ग्राहकों को भेजकर बुकिंग करती है। 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये में युवतियां उपलब्ध करा रही थी।पूछताछ में बताया कि राधिका ने पंकज नाम के व्यक्ति से 15000 रुपये प्रति माह किराये पर मकान लिया था। राधिका ने निजी काम करने की बात कहकर मकान लिया था। मकान मालिक कविनगर क्षेत्र में रहते हैं।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़ी गई अन्य दोनों महिलाओं से एक दिल्ली और दूसरी नंदग्राम क्षेत्र की रहने वाली हैं। दोनों विधवा हैं। पूछताछ में बताया कि वह घर से काम पर जाने की बात कहकर निकलती हैं और शाम को घर पहुंच जाती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं