ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर में पत्रकारों के लिए "मीडिया कार्यशाला" का आयोजन 6 अक्टूबर को


सुलतानपुर  ग्रामीणांचल क्षेत्रों में पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े पत्रकारों के लिए 'मीडिया कार्यशाला' का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़कर अपनी सेवाएं दे रहे पत्रकारों के लिए छह अक्टूबर को सुल्तानपुर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय पर आयोजित इस मीडिया कार्यशाला में ग्रामीणांचल में पत्रकारिता पेशे से जुड़े लोगों को विशेष रूप से प्रतिभागी बनाया गया है।  उपरोक्त जानकारी देते हुए महामंत्री संतोष यादव ने बताया कि मीडिया कार्यशाला दो सत्रों में की जा रही है। जिसकी शुरुआत 10 बजे से होगी। पत्रकारिता 'नया दौर एवं नयी चुनौतियाँ'  विषयक इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता देश के प्रख्यात पत्रकार प्रभात रंजन दीन एवं अमर उजाला के मुख्य उप संपादक चंद्रभान यादव विशिष्ट वक्ता होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं इतिहासकार राज खन्ना करेंगे। उक्त कार्यक्रम लोहरामऊ रोड स्थित आदर्श मैरिज प्वाइंट पर होगा।  कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर संगठन से जुड़े सदस्यों की एक बैठक जिला अध्यक्ष दर्शन साहू की अध्यक्षता में बुधवार को सम्पन्न हुई जिसमें कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।  बैठक में संरक्षक केके तिवारी, सतीश तिवारी, शिव करन द्विवेदी, जितेंद्र श्रीवास्तव, आशुतोष मिश्रा, योगेश यादव, दयाशंकर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं