ब्रेकिंग न्यूज

ब्लाक दिवस से जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी रहे नदारत,12 बजे तक एक भी फरियादी नहीं


सुलतानपुर ब्लाक दिवस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के  मौजूद नहीं रहने से फरियादियों का मोह ब्लाक दिवस से भंग हो रहा है। नतीजा 12 बजे तक एक भी फरियादी नहीं पहुंचा था। जनता की समस्याओं  के निस्तारण के लिए ब्लाक पर प्रथम व तृतीय बुधवार को ब्लॉक दिवस का आयोजन किया जाता है।जिसमें ब्लॉक स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारियों के उपस्थित रहने का आदेश है लेकिन जब अधिकारी ही नहीं रहेंगे तो फरियादी क्या करने आएंगे। बुधवार को कुड़वार ब्लाक के मीटिंग हाल में आयोजित ब्लाक दिवस में नामित कर्मचारियों में केवल एडीओ आइएसबी सुभाष सिंह,एडीओ ज्ञान कुमारी,सीडीपीओ अजीत कुमार व तीन सचिव प्रिया सिंह,संतोष पाल व दुर्गा देवी ही 12 बजे तक पहुंची थी।विकास विभाग के आधा दर्जन सचिव ब्लाक दिवस से गायब थे।अन्य विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी के बावजूद चिकित्सा, पशुपालन , कृषि, उद्यान, नलकूप व शिक्षा विभाग के अधिकारी जनता की समस्या सुनने के लिए लगाए गए ब्लॉक दिवस में उपस्थित नहीं थे। सभागार में जाने की जरूरत नही समझते।अधिकारियों की उदासीनता के चलते दोपहर 12 बजे तक कोई भी फरियादी शिकायत लेकर नहीं पहुँचा।क्षेत्र के विनोद सिंह,रमेश तिवारी, रिन्कू यादव, रामप्रसाद, सलीम आदि ने बताया कि जाने पर अधिकारी मिलते नहीं न ही समस्या का निस्तारण किया नहीं जाता है।इससे आम जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहा।प्रभारी बीडीओ सुभाष सिंह ने बताया कि बीडीओ सत्यनारायण सिंह व एडीओ पंचायत दयावंत सिंह की ड्यूटी बुधवार को बल्दीराय ब्लॉक मुख्यालय पर है।

मीटिंग हाल के शौचालय का हालात खराब

ब्लाक मुख्यालय के मीटिंग हाल में बनाया गया शौचालय को कूडा घर बना दिया गया है।जिसके जिम्मे विकास और सफाई का जिम्मा है वहां ब्लाक के अन्दर गंदगी का अम्बार है।

कोई टिप्पणी नहीं