ब्रेकिंग न्यूज

थाना प्रभारी निरीक्षक ने छात्राओं को 1090 और साइबर क्राइम के बारे में बताया


सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के दिशा निर्देशन में जनपद में चल रहे अभियान  महिला सशक्तिकरण के तहत शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना आदि के बारे में थाना कुड़वार के प्रभारी निरीक्षक गौरी शंकर पाल व पुलिस टीम ने कुड़वार बाजार में स्थित धर्मा देवी बद्री प्रसाद स्मारक महाविद्यालय में छात्राओं को बताया  तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर जैसे उत्तर प्रदेश आपातकालीन सेवा 112 महिला हेल्पलाइन नंबर 181 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 वूमेन पावर लाइन नंबर 1090 के बारे में भी जानकारी दी ।

वर्तमान में बढ़ रहे साइबर अपराध को देखते हुए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में अवगत कराते हुए बताया  कि कभी भी अपने अकाउंट से संबंधित कोई भी जानकारी किसी अनजान व्यक्ति को न  दे न ही किसी अनजान व्यक्ति को ओटीपी शेयर करें और किसी  भी अनजाने लिंक पर क्लिक न करें । महाविद्यालय की छात्राओं को सभी हेल्प लाइन नंबर तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं से अवगत कराते हुए जागरुक किया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक अजय यादव व प्रिंसिपल और शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं