ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर में उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, द्वारा एक दिवसीय चार जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जायेगा


सुलतानपुर जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी आर0एस0 यादव ने बताया कि उ0प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा जनपद स्तर पर एक दिवसीय चार जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जिसमे विभाग द्वारा संचालित विभिन्न रोजगार परक योजनायें, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना तथा मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी विषयक विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की जायेगी।उन्होंने जनपद के समस्त तहसीलों एवं विकास खण्डों में अपना उद्योग स्थापित करने हेतु इच्छुक ऐसे बेरोजगार नवयुवक व नवयुवतियाँ एवं उद्यम स्थापना हेतु रूचि रखने वाले कुशल कारीगर, कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्ति जैसे आई.टी.आई., पॉलीटेक्निक उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपना नाम एवं पता, आधार नं०, मो.नं, शैक्षिक योग्यता व ई-मेल से सम्बन्धित जानकारी इस कार्यालय में 10 अक्टूबर 2023 तक किसी भी कार्य दिवस में सायं 5 बजे तक प्रदान कर सकते है। जागरूकता शिविरों का आयोजन डिजिटल आउट रिच प्रोग्राम की अवधारणा से जिला मुख्यालय के साथ ही महत्वपूर्ण आकांक्षी तहसील एवं विकास खण्ड स्तर पर आयोजित किये जाने की योजना है। जागरूकता शिविर में शामिल होने हेतु इच्छुक प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय निकट डीएम आवास, कला भवन सुलतानपुर एवं कार्यालय दूरभाष न0 9580503162 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं