ब्रेकिंग न्यूज

एक दिन की बरसात का कहर, कच्ची दीवार के नीचे दबकर वृद्धा की मौत,कोतवाली देहात में दो भैंस मरी


सुल्तानपुर जिलें में बीती रात हुई डरावनी तेज बरसात का कहर देखने को मिला है। यहां धनपतगंज थानाक्षेत्र के अगई गांव में कच्ची दीवार के नीचे दबकर एक वृद्धा की मौत हो गई है। उधर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में आधा दर्जन घरों के इनवर्टर व केबिल जल गए हैं। दो भैंसे भी जलकर मरी हैं।धनपतगंज में मंगलवार को अगई गांव निवासी स्व. गूदर की पत्नी शिवपती (70) खाना खा कर कमरे में सो रही थी। देर रात करीब दो बजे के आसपास पड़ोसी छवि लाल की कच्ची दीवार मृतका के हाल ही में बने कमरे के ऊपर भरभरा कर गिर गयी। जिसके मलवे के नीचे दब कर शिवपती की मौत हो गयी। सूचना पर घटना स्थल पंहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना के बाबत थानाध्यक्ष श्रीराम पांडे ने बताया कि बरसात के चलते मिट्टी की दीवार गिरने से  यह हादसा हुआ। विधिक कार्यवाही की जा रही है।उधर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में सोमवार की रात काफी डरावनी रही। आकाशीय बिजली की गडडगड़ाहट ने रात भर सभी की नींदे उड़ा दी। झमाझम बरसात के बीच लोग डरकर रात भर जागते रहे। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर अभियाकलां दोमुहा मे शुभम सोनी सहित चार लोगो के केबिल व इनवर्टर सहित उपकरण जलकर राख हो गये। रामनगर चौराहे पर टुनटुन सहित तीन लोगो का इनवर्टर आकाशीय बिजली की चपेट मे आकर जलकर राख हो गया। बेलामोहन मे रामदेव की पेड़ के नीचे बंधी भैंस आकाशीय बिजली की चपेट मे आकर मर गयी। वही बगल झौवारा गांव मे जयलाल की भैंस पशुशाला पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं