डॉ घनश्याम तिवारी हत्याकांड में जिला प्रशासन ने की कार्रवाई
सुलतानपुर डॉक्टर हत्याकांड में बैकफुट पर रहने वाला प्रशाशन सोमवार को अचानक सक्रिय हो गया। भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी जवानों की मौजूदगी में 400 केवी के सामने स्थित भाजयुमो कार्यालय को ढहा दिया गया। यह कार्यालय भाजपा नेता ने नगर पालिका की जमीन कब्जा करके बनाया था।
इसके बाद पुलिस और प्रशाशनिक अधिकारी नारायण पुर मोहल्ले में पहुँचे, जहां हत्यारोपितो का आवास स्थित है। यहां नलकूप विभाग की सरकारी जमीन पर स्थित बाउंड्रीवाल और अस्थायी निर्माण को नेस्तनाबूत किया गया। घर के मुख्य गेट को भी गिराया गया। बताया जा रहा है कि यही वह आवास है,जहां हत्यारोपित अजय नारायण सिंह ने डाक्टर को जमकर पीटा था। उसकी हैवानियत की दास्तां आज दबी जुबान मुहल्ले वाले बताते मिले। प्रशाशनिक कार्रवाई से लोगों में सुकून दिख रहा था। इसके अलावा अब प्रशाशनिक अधिकारी अजय नारायण के कब्जे वाले शास्त्री नगर स्थित निर्माण को ढहाने और मृतक डॉक्टर की बैनामे वाली जमीन कब्जा मुक्त करने में जुटे हैं। सुल्तानपुर जिले में बुलडोजर की यह कार्यवाही अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। अभी जिले के आलाधिकारी 400 केवी गेस्ट हाउस में अगली रणनीति तैयार करने में जुटे हैं।जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवायी करते हुए अभियुक्त के अवैध कब्जे जैसे- गाँव नारायणपुर में रक़बा 0.025 हैक्टेयर गाटा संख्या 245 ,कृषि योग्य अन्य बंजर भूमि रक़बा 0.025 हे.पर बाउंड्री वाल बना कर अवैध क़ब्ज़ा, गाटा संख्या 510 रास्ता पर एक पक्का कमरा निर्माण और टीन शेड का निर्माण कराकर अवैध कब्ज़ा, गाटा संख्या 446 नवीन परती पर अवैध कब्जा, अतिक्रमित क़ब्ज़ा 0.060 हेक्टेयर बाउंड्री वाल एवं टीन शेड का निर्माण कर अवैध कब्जे को गिरा दिया गया।उक्त सभी अवैध कब्जों की कुल क़ीमत लगभग 4 करोड़ रुपए है।
कोई टिप्पणी नहीं