महिला कांस्टेबल के साथ बर्बरता का मामला,दो संदिग्ध व्यक्तियों की फोटो जारी
सरयू एक्सप्रेस में 30 अगस्त को महिला हेड कांस्टेबल के साथ हुई बर्बरता के मामले में UP STF अपने दो संदिग्ध व्यक्तियों की फोटो जारी की है। इन पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया है। अब रामधाम के होटल और धर्मशाला में लगे सीसीटीवी को पुलिस और UP STF खंगाल रही है। कई लोगों के कैमरे के DBR पुलिस साथ में लेकर गई है। जिससे लोगों में हलचल है।सावन मेला के दौरान मनकापुर से अयोध्या आ रही सरयू एक्सप्रेस में 30 अगस्त की भोर मेला ड्यूटी में तैनात महिला दीवान पर जानलेवा हमले के मामले में तमाम सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों को लगाए जाने के बावजूद अभी तक न तो घटना का मोटिव मिल पाया है और न ही वारदात करने वालों का कोई स्पष्ट सुराग।एसटीएफ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से तीन सप्ताह का समय और मांगा है। इस आधार पर अगली सुनवाई की तारीख 9 अक्टूबर तय की है।
हमलावर शातिर थे। दो संदिग्ध व्यक्तियों के फुटेज सोशल मीडिया पर है। सूत्रों के मुताबिक अब मनकापुर के बाद अयोध्या स्टेशन के इर्द-गिर्द होटल और धर्मशाला पर पुलिस का खाक छान रही है। सूत्रों के मुताबिक घायल महिला सिपाही के पहचान के बाद फुटेज और वीडियो जारी किया गया हैं। जिसमें एक युवक लंगड़ा कर चल रहा है। दोनों संदिग्ध बाहरी होने के कारण पुलिस को उन्हें ढूंढने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस और UP STF का मानना है कि संदिग्ध अयोध्या के करीब उतरकर किसी होटल या धर्मशाला में भी रुके थे।फिलहाल UP STF समेत एजेंसियों को दो युवकों पर वारदात में शामिल होने का शक है और इसी के चलते इन दोनों की फोटो जारी की गई है तथा हमलावरों का सुराग देने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है।गौरतलब है कि मेला ड्यूटी पर हनुमानगढ़ी आ रही सुल्तानपुर के नगर कोतवाली में तैनात मूल रूप से प्रयागराज निवासी महिला सिपाही सुमित्रा पटेल अयोध्या स्टेशन पर बोगी नंबर तीन में सीट के नीचे बेहोशी की हाल में घायल मिली थी। प्रकरण में हाई कोर्ट की ओर से खुद मामला संज्ञान में लिए जाने के बाद अनावरण में सहयोग के लिए UP STF तथा अन्य एजेंसियों को लगाया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं