ब्रेकिंग न्यूज

डॉक्टर घनश्याम तिवारी हत्याकांड पर मौनी महाराज का बड़ा बयान,चिकित्सक की हुई तालिबानी हत्या


सुलतानपुर अमेठी के गौरीगंज स्थित सगरा आश्रम के पीठाधीश्वर मौनी महाराज ने डॉक्टर घनश्याम तिवारी हत्याकांड पर बड़ा बयान दिया है। तिकोनिया पार्क में ब्राह्मण चेतना मंच के बैनर तले आयोजित हुई श्रद्धांजलि  सभा में पहुंचे मौनी महाराज ने मीडिया से कहा कि चिकित्सक की तालिबानी हत्या हुई। सरकार से मैं मांग करता हूं जैसे अन्य आतंकवादियों पर कार्रवाई हुई है वैसे इन पर भी कार्रवाई करके पटाक्षेप कर दीजिए।मौनी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री अन्याय का विरोध और संविधान का पालन करते हैं। यहां भी कानून का पालन होना चाहिये, अपराधियों का नामो निशान मिटना चाहिये। ऐसी निर्मम हत्याओं का सिलसिला समाज में फैलेगा तो इससे समाज में विद्रोह और अराजकता फैलेगी।

आने वाले समय में सरकार और चुनाव इससे प्रभावित होगा। इसलिए हम कहेंगे न्याय दिला दीजिए-अन्याय का विरोध कर दीजिए।वही मंच से अपने संबोधन के दौरान मौनी महाराज ने कहा मेरे पास दस फोन ऐसे आएं हैं जहां के पुजारियों को कार्यक्रम में आने से रोका गया है। अगर मैं नाम गिना दूगां तो मुकदमा हो जायेगा। जो भी भगवाधारी साधू मंदिर में पूजा करते हैं उनको यहां आने से रोका गया है। उसके बाद भी आप सब इतनी संख्या में यहां आएं हैं तो आप समझ सकते हो। उन्होंने कहा मेरी एक बात का उत्तर दीजियेगा डॉ घनश्याम तिवारी को न्याय मिलेगा कब? घनश्याम तिवारी को न्याय मिलेगा तब, जब हम जीते रहेंगे तब। जब यह आंदोलन नहीं बंद होगा तब, जब ब्राह्मण संगठित होगा तब, जब समाज को बचाने का संकल्प होगा तब, जब श्रद्धा होगी तब, जब विश्वास होगा तब, जब समाज में एकता होगी तब, जब सारे जनप्रतिनिधि एक मंच पर आते रहेंगे तब। जब सरकार और सत्ता के बीच में आप भी अपनी जीवनशैली को बचाने के लिए जीवित रहेंगे तब। मैं भी साधु हूं और प्रदेश के मुख्यमंत्री भी संत हैं। संत की हैसियत से मैं उनसे कहना चाहता हूं कि समाज पीड़ित है आपको इनकी पीड़ा को समझना चाहिए। शहर के तिकोनिया पार्क में करीब तीन घंटे तक श्रद्धांजलि सभा चली। जिसमें दस हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम स्थल खचाखच भरा रहा लोग सड़कों पर खड़े होकर चिल्लाती धूप में श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। भाजपा विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार, पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी, पूर्व सपा विधायक संतोष पाण्डेय, फायर ब्रांड ब्राह्मण नेता पवन पांडेय, भूतपूर्व सीएम श्रीपति मिश्र के बेटे प्रमोद मिश्रा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष वरुण मिश्रा, लंभुआ ब्लॉक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह, अमेठी जिले के भेटुआ ब्लॉक प्रमुख आकर्ष शुक्ला, जयसिंहपुर ब्लॉक प्रमुख राहुल शुक्ला, कादीपुर ब्लॉक प्रमुख श्रवण मिश्रा, बीजेपी सहकारिता प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्रा, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री डॉ शैलेंद्र त्रिपाठी, बसपा नेता डॉ डीएस मिश्र, पूर्व  सीएमओ सीवीएन त्रिपाठी के साथ-साथ अमेठी, जौनपुर, अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट, अंबेडकरनगर और प्रतापगढ़ से बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं