ब्रेकिंग न्यूज

लोगों को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण न्याय दिलाना प्राथमिकता-मेनका


सुलतानपुर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने आज सुल्तानपुर दौरे के दूसरे दिन शास्त्रीनगर आवास पर बड़ी संख्या में आए फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण किया।इसके बाद सांसद श्रीमती गांधी का काफिला बल्दीराय तहसील पहुंचा।यहां पर श्रीमती गांधी ने तहसील दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में श्रीमती गांधी ने बड़ी संख्या में मौजूद फरियादियों की समस्याओं को सुना।श्रीमती गांधी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द और गुणवत्ता पूर्ण समाधान के लिए निर्देशित किया।

श्रीमती गांधी ने कहा लोगों को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण न्याय दिलाना शासन व हमारी प्राथमिकताओं में है।आज तहसील दिवस पर मिली 133शिकायतों में से 60राजस्व,25 पुलिस,20विकास विभाग,7पूर्ति विभाग,5 कृषि,विद्युत व शिक्षा विभाग आदि की शिकायते थी।इसके पूर्व श्रीमती गांधी आशा बहुओं के कार्यक्रम में शामिल हुई जहां उन्होंने पोषण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के साथ साथ मोटे अनाज की लगी प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।यहां उन्होंने 11गर्भवती महिलाओं की गोदभराई करने के साथ नवजात शिशु को अन्नप्राशन  भी करवाया।वहीं सांसद ने शनिवार को बीहीनिदूरा, सिंहनी,सैनी,सरैया माफी में आयोजित मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम पर आयोजित चौपाल कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि हमारे देश की मिट्टी पूजनीय है।इसे हमे प्रदूषित नही करना चाहिए।हमें जैविक खाद का प्रयोग करना चाहिए और पेड़ अधिक से अधिक लगाना चाहिए। यहां लोगों को संबोधित करते हुए श्रीमती गांधी ने कहा हर वर्ग तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा है।श्रीमती गांधी ने बीहीनिदुरा में लोगों की ज्यादा बिजली बिल आने की शिकायत पर कहा जल्दी ही बिजली के कैंप लगाकर बिल दुरुस्त कराए जाएंगे।सांसद ने जिलेवासियों से व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण करने की अपील की है। सांसद श्रीमती गांधी ने बल्दीराय  स्थित विकासखंड कार्यालय सभागार में भाजपा बल्दीराय एवं पीपरगांव मंडल के पदाधिकारी व वरिष्ठ तथा कनिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की और उनके माध्यम से आई क्षेत्र की समस्याओं से अवगत होते हुए मौके पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों को निस्तारित करने के निर्देश दिए।सांसद श्रीमती गांधी ने ग्राम भण्डरा में कुड़वार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र प्रताप सिंह के आवाह्न पर भण्ड़रा परशुरामपुर पंचायत भवन पर विशाल जनसभा को संबोधित किया तथा क्षेत्र के संभ्रांत लोगों से भेंट मुलाकात भी की।श्रीमती गांधी ने नगर में भाजपा नेता स्वं राजन चौधरी के निधन एवं डीपी श्रीवास्तव की माता जी के निधन पर उनके आवास पर जाकर परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।आज प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह,प्रतिनिधि रणजीत कुमार,ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह, शशीकांत पाण्डेय,मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी,संदीप प्रताप सिंह,मण्डल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि,प्रदीप पाण्डे,राजधर शुक्ला, दिलीप अग्रहरि,अवधेश दुबे,दिलीप सिंह,विजय कुमार,माखन लाल, विकास यादव,अजय शुक्ला आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं