ब्रेकिंग न्यूज

आज से करवट लेगा मौसम


आज यानी शनिवार से यूपी में मौसम एक बार फिर से करवट ले सकता है।मौसम केंद्र ने राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। बीते शुक्रवार को लखनऊ में सितंबर के महीने का अभी तक का सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया।शुक्रवार को यहां अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस था।जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस था। गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल हो गया था
।लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक  ने बताया कि शनिवार और रविवार को लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।मौसम करवट लेने का पूर्वानुमान है।हल्की बारिश होगी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर का महीना इस साल सबसे गर्म रहने वाला है क्योंकि इस साल सितंबर के महीने में अधिकतम और न्यूनतम तापमान अपने सामान्य डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहेंगे।लखनऊ में आज  अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से लेकर 30 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गाजीपुर और फतेहगढ़ में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से लेकर 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। इन जिलों का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस लेकर 28 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं