ब्रेकिंग न्यूज

UP में फार्मेसी की बढ़ेंगी 12 हजार सीटें


लखनऊ फॉर्मेसी सेक्टर में रोजगार की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए प्रदेश के संस्थानों में इसकी सीटें बढ़ाई जा रही हैं। साथ ही बड़ी संख्या में नए संस्थान भी खोले जा रहे हैं।  फार्मेसी में युवाओं के रुझान को देखते हुए प्रदेश में इसके संस्थानों की वृद्धि होगी। इसके लिए 200 से अधिक नए संस्थानों ने संबद्धता के लिए आवेदन किया है। इसकी प्रक्रिया आखिरी चरण में है। 22 अगस्त से प्रस्तावित नए सत्र की प्रवेश काउंसिलिंग से पहले संबद्धता मिली तो डिप्लोमा इन फार्मेसी में लगभग 12 हजार सीटें बढ़ जाएंगी।
कोविड काल के बाद पूरे देश में फार्मेसी के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं बढ़ी हैं। इसे देखते हुए फार्मेसी में डिग्री के साथ डिप्लोमा संस्थानों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। नए सत्र 2023-24 में फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया  से NOC मिलने के बाद 200 से अधिक संस्थानों ने प्राविधिक शिक्षा परिषद में संबद्धता के लिए आवेदन किया है। जल्द ही इनकी संबद्धता फाइनल होगी। इन संस्थानों में पहले सत्र में न्यूनतम 60 सीटों के साथ पढ़ाई शुरू होगी। ऐसे में प्रदेश में लगभग 12 हजार सीटें बढ़ जाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं