ब्रेकिंग न्यूज

फर्जी SOG टीम का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार


आजमगढ़ जिले में फर्जी SOG टीम का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक स्कार्पियो अवैध तमंचा 6 मोबाइल और 4250 रुपये नकद बरामद हुए। फर्जी SOG  टीम ने मंगलवार को बाइक सवार युवक को बंधक बना कर 1 लाख रुपये की मांग की थी। बाद में उसकी जेब में रखे रुपये छीन कर छोड़ दिया था। पीड़ित ने घटना के बाबत सरायमीर थाने में तहरीर दी थी। एक्शन में आई पुलिस ने फर्जी SOG  टीम के लोगों को गिरफ्तार किया। 
जौनपुर जिले के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के नकहरा खंडो गांव निवासी विजय मौर्या और राहुल विश्वकर्मा मंगलवार को बाइक से जीयनपुर आए थे। लौटते समय सरायमीर थाना क्षेत्र के संजरपुर बाजार में स्कार्पियो सवार 5 लोगों ने उन्हें रोक लिया। खुद को SOG  टीम बताते हुए राहुल को स्कार्पियों में जबरन बैठा लिया। कुछ दूर आगे जाने के बाद असलहा सटा कर1 लाख रुपये की मांग की।इसके बाद उसे एक ढाबे पर ले जाकर कमरे में बंद कर दिया। कुछ देर बाद स्कार्पियो सवार लोगों ने राहुल को मारपीट कर मोबाइल व उसके 2200 रुपये छीन लिए। उसे स्कार्पियो पर बैठा कर कुछ दूर ले जाकर छोड़ दिया। इधर विजय मौर्य ने सरायमीर थाने पहुंचा और घटना संबंधित प्रार्थना पत्र दिया। सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई।बुधवार सुबह साढ़े 11 बजे सरायमीर पुलिस ने जयगुरदेव आश्रम के पास से पांचों आरोपियों पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम क्रमश: विजय प्रताप सिंह, श्याम कुमार यादव, संतोष सिंह, निखिल पाठक व आशुतोष यादव बताया। इनके पास से पुलिस ने एक स्कार्पियो, छह मोबाइल व छिनैती के 4250 रुपये व तमंचा कारतूस बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि फर्जी SOG  टीम बन कर वे राहगीरों से छिनैती का काम करते हैं। पुलिस ने सभी का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं