बेटे के शव का PM के लिए मां ने DM से मिलकर लगाई थी गुहार, DM ने दिया PM का आदेश
सुलतानपुर स्थानीय कुड़वार थाना क्षेत्र के चका बभनगवा गांव की रहने वाली सलमा बानो ने जिलाधिकारी जसजीत कौर से बेटे के दफन शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की गुहार लगाई थी।17वर्षीय सरफराज पुत्र बारिश अली अपने कुछ दोस्तों के साथ रोजगार के सिलसिले में हैदराबाद गया था जहां बीते 22जून को उसकी मौत हो गई। मृतक के शव को परिजनों ने घर लाकर दफना दिया।
रविवार को नायब तहसीलदार व कुड़वार थाना प्रभारी निरीक्षक गौरी शंकर पाल,उपनिरीक्षक विकास गौतम की मौजूदगी में मृतक किशोर का शव कब्र से निकाल कर परीक्षण हेतु पीएम के लिए भेजा गया।कुड़वार थाना प्रभारी निरीक्षक गौरी शंकर पाल ने बताया कि मृतक शरफराज उम्र करीब (17)वर्ष पुत्र बारिश अली अपने साथियों के साथ हैदराबाद में रोजीरोटी के लिए गया था।दिनांक 22/06/23 को उसकी मृत्यु हो गई थी। किशोर के शव को परिजन हैदराबाद से घर चका बभनगवा गांव लाकर शव का दफन कर दिया गया था। मृतक की मां सलमा बानो अपने बेटे की मृत्यु का कारण जानने के लिए जिलधिकारी जसजीत कौर से मिलकर पोस्टमार्टम कराए जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया था।जिलाधिकारी जसजीत कौर के आदेश पर नायब तहसीलदार कपिल आजाद,उपनिरीक्षक विकास गौतम की मौजूदगी में मृतक किशोर के शव का उत्खनन कराकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजवाया गया। पीएम रिपोर्ट आने पर मृत्यु का कारण स्पष्ट होने पर परिजनों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं