CDO की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की प्रगति समीक्षा बैठक हुई आयोजित
सुलतानपुर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कार्य की प्रगति क्षतिग्रस्त सड़कों पर पुर्ननिर्माण व पाइप लाइन बिछाने की प्रगति आदि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में सम्बन्धित अधिशाषी अभियन्ता जल निगम द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कराये जा रहे पाइप लाइन बिछाने का कार्य धीमी प्रगति से चल रहा है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया गया कि कार्य में प्रगति लायें, अन्यथा आपके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंन अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को सभी कार्यदायी संस्थाओं से कार्य में प्रगति लाने हेतु कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यदायी फर्मों को पाइप लाइन बिछाने हेतु क्षतिग्रस्त मार्गों को शीघ्र ठीक कराते हुए पुर्नस्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यदायी संस्थाओं द्वारा अवगत कराया कि वर्तमान में कई पेयजल योजनाओं पर भूमि विवाद है, जिसके कारण प्रगति अच्छी नहीं है। इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि भूमि विवाद के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों से मिलकर समस्या का शीघ्र समाधान कर लें। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि बहाने बनाना बन्द करें तथा कार्य में प्रगति लायें।
कोई टिप्पणी नहीं