ब्रेकिंग न्यूज

गैंगस्टर के घर पर पुलिस ने चलाया बुलडोजर


सुलतानपुर जिले में  आजाद हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त सिराज अहमद उर्फ पप्पू के प्यारेपट्टी स्थित आवास पर चला बुलडोजर। 83 कार्रवाई के तहत सड़क पर अवैध कब्जा करने वाले ढांचे पर गरजा बुलडोजर। बुलडोजर चलने की कार्रवाई से इलाके में मचा हड़कंप।नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय की मौजूदगी में भारी पुलिस फोर्स तैनात।

पुलिस बल की मौजूदगी में आवास पर चस्पा की गई कुर्की की नोटिस। अब तक सात अभियुक्त मामले में हो चुके गिरफ्तार। सिराज अहमद और प्रिंस की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के आदेश पर पुलिस ने तेज की कार्रवाई।कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भुलकी चौराहे के निकट का मामला।पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा बोले,अपराधी के खिलाफ सख्ती से निपटेगी सुल्तानपुर पुलिस।दिशा की बैठक के बाद सांसद ने अधिवक्ता संघ के साथ जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ  बैठक किया।सांसद मेनका संजय गांधी  ने कहा कि मुख्य हत्या अभियुक्त गैंगस्टर सिराज एनकाउंटर के भय से जिला छोड़कर हुआ फरार,सांसद ने पुलिस अधीक्षक को जल्द गिरफ्तारी के दिए सख्त निर्देश।अधिवक्ताओं के साथ जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की बैठक के बाद स्थानीय पुलिस ने दिखाई सख्ती, मुख्य अभियुक्त सिराज के घर पर चलाया बुलडोजर।सांसद मेनका संजय गांधी ने दिशा की बैठक में सुल्तानपुर नगर में जल मिशन योजना में ₹38करोड़ के बंदरबांट को गंभीरता से लिया है,उन्होंने पांच सदस्यीय समिति बनाकर जिला अधिकारी को दिए जांच के  निर्देश।सांसद ने समूह की महिलाओं के द्वारा धोपाप में अगरबत्ती एवं साबुन बनाने के कार्य पर व्यक्त की खुशी


कोई टिप्पणी नहीं