ब्रेकिंग न्यूज

लंबी कूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को इसौली विधायक व ग्राम प्रधान और थाना प्रभारी ने इनाम देकर सम्मानित किया


सुलतानपुर नागपंचमी के शुभ अवसर पर कल सोमवार को  कुड़वार ब्लॉक के इसरौली ग्राम सभा में ग्राम  प्रधान नरेंद्र मौर्य के सौजन्य से लम्बी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । लंबी कूद प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया । कार्यक्रम दोपहर दो बजे के बाद काली माता मंदिर परिसर में शुरू हुआ।
                                    

जिसमें इसरौली ग्राम सभा के दर्जनों बालक बालिका व युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में इसौली विधायक ताहिर खान,थाना प्रभारी निरीक्षक गौरी शंकर पाल,  प्रज्ञा एकेडमी प्रबंधक दयाराम अग्रहरि और क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

लंबी कूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग से सुधीर , रवि , संतोष ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में प्रियांशी, कुसुम, अंशिका प्रथम द्वितीय तृतीय रहीं। मुख्य अतिथि इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खां प्रभारी निरीक्षक गौरीशंकर पाल ग्राम प्रधान नरेंद्र  मौर्य और दयाराम अग्रहरि ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विधायक ताहिर खान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से खिलाड़ियों में मानसिक और शारीरिक विकास होता है विधायक ने कहा कि इसरौली ग्राम सभा में ग्राम प्रधान के सहयोग से खेल मैदान का निर्माण कराया जाएग। प्रतियोगिता के आयोजक प्रधान इसरौली नरेंद्र मौर्य ने सभी अतिथियों का स्वागत करते आभार प्रकट किया।इस मौके पर‌ उपनिरीक्षक राम‌विलास यादव,अभिनव‌ पांडे सुनील मौर्या,शेष राम वर्मा, काली प्रसाद तिवारी, पूर्व प्रधान अर्जुन उपाध्याय, रामजी उपाध्याय ,जितेंद्र उपाध्याय ,रामबरन कोटेदार सहित क्षेत्र और ग्राम सभा के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं