सुल्तानपुर में रईसजादों को कानून की धज्जियां उडाना पड़ा महंगा: बर्थ डे पार्टी में की हर्ष फायरिंग, चौकीदार की तहरीर पर 3 नामजद व 8 अज्ञात पर FIR
सुल्तानपुर जिले में रईसजादों को बर्थ डे पार्टी के दौरान कानून की धज्जियां उडाना महंगा पड़ गया। बताया जा रहा है कि आठ-दस युवा कुड़वार इलाके में गोमती नदी के किनारे बर्थ डे का जश्न मना रहे थे। इस दौरान हर्ष फायरिंग हुई। पुलिस ने चौकीदार की तहरीर पर 3 नामजद व 8 अज्ञात के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।जानकारी के मुताबिक कुड़वार थाना क्षेत्र के चाची राय की बगिया कटावां निवासी दिलीप का शुक्रवार को जन्मदिन था। शाम को वो गोमती नदी पुल पर धर्मेंद्र, संदीप व सात-आठ अन्य साथियों के साथ केक काटकर जश्न मना रहा था। इसी बीच उनमें से किसी युवक ने असलहे से हर्ष फायरिंग कर दी। लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची तो सभी बाइकें छोड़कर मौके से भाग निकले थे। इस संबंध में गांव के चौकीदार धर्मराज की तहरीर पर दिलीप, धर्मेंद्र निषाद व संदीप के अलावा सात-आठ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। चौकीदार ने पुलिस को बताया है कि जिस समय फायरिंग हुई मैं वहां से डर कर हट गया था। इस बाबत थानाध्यक्ष कुड़वार गौरी शंकर पाल ने बताया कि हर्ष फायरिंग करने वाले युवक की तलाश जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं