24 घंटे में कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में सोमवार से मंगलवार तक भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विभाग ने इस दौरान कई जगह बिजली गिरने की भी चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने लोगों से बारिश के दौरान घरों से न निकलने की नसीहत दी है।गौरतलब है कि अगस्त महीने की शुरुआत के साथ है पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वांचल तक झमाझम बारिश हो रही है।मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ में बादल छाए रहेंगे।लेकिन बारिश की सम्भावना नहीं है। सोमवार को लोगों को उमस से राहत मिलती नहीं दिख रही है।हालांकि सुबह हल्की बारिश देखने को मिली जिससे मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक आज दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहने का अनुमान है और उमस से राहत नहीं मिलेगी। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार 17 अगस्त तक यूपी में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। जिससे लोगों को उमस से राहत मिल सकती है।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिल अगले 24 घंटों में गाजियाबाद, मेरठ, इटावा, फिरोजाबाद, नोएडा, फतेहपुर, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस और जालौन में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, शामली, बरेली और पीलीभीत जिलों समेत इनके आसपास के इलाकों में गरज के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना है।
कोई टिप्पणी नहीं