ब्रेकिंग न्यूज

16 लाख की नकदी और 5 लाख के जेवर सहित 3 शाातिर चोर गिरफ्तार


अयोध्या धाम के हनुमत सदन में हुई बड़ी चोरी का अयोध्या कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने  खुलासा किया है। पुलिस ने मंदिर में 3 दिन पहले हुए चोरी के सोलह लाख रुपए नगद व पांच लाख का सोना बरामद बरामद कर लिया है। इसके साथ ही घटना में शामिल 3 शातिर चोर और चोरी का आभूषण खरीदने वाला सोनार भी गिरफ्तार किया गया है।3 अवैध असलहे और कारतूस भी बरामद हुए हैं।अयोध्या के अलावा दिल्ली और गोंडा में इनकी ओर से चोरी की घटनाओं की जानकारी पुलिस को मिली है।SSP राजकरन नैय्यर के अनुसार तीनों चोर व सुनार गोंडा जिले के रहने वाले हैं। ऑपरेशन दृष्टि से खुलासे में सहयोग मिला। घटना के समय मंदिर के महंत अवध किशोर शरण पास के कालेराम मंदिर में दर्शन के लिए गए हुए थे। वे रोज दर्शन करने जाते थे। यह चोरों को जानकारी थी और घटना के दिन चोरों ने रेकी भी की। चोरी के समय एक आरोपी हनुमत सदन के बाहर चबूतरे पर बैठ निगरानी करता रहा दूसरा कालेराम मंदिर के बाहर रहकर महंत पर नजर बनाए हुए था।सीसीटीवी कैमरे के सहारे पुलिस को चोरों और उनके द्वार घटना में प्रयुक्त वाहन की जानकारी मिली।कोतवाली अयोध्या पर दिनांक 6 अगस्त को पंजीकृत मु.अ.स. 445/2023 धारा 457/380 भादवि जिसमें चोरों द्वारा लगभग 16 लाख रुपये नगद व सोने को आभूषण चोरी किये जाने विषयक सूचना मुकदमा उपरोक्त के वादी महंत अवध किशोर शरण चेला स्व0 हरिराम शरण शास्त्री निवासी हनुमन्त सदन ट्रस्ट मोहल्ला स्वर्गद्वार कोतवाली अयोध्या को दी गयी । इस सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के कुशल निर्देशन व  पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकार अयोध्या के कुशल नेतृत्व मे कोतवाली अयोध्या एवं जनपदीय स्वाट टीम को घटना के अनावरण किया गया । आज सशस्त्र मुठभेड़ के बाद गिरोह के तीन सदस्यों अर्जुन पासवान पुत्र रामरंग नि0 शेरापार थाना कटरा जनपद गोण्डा ,राकेश उर्फ श्याम  पुत्र भवानी प्रसाद निवासी बड़का बांस गाँव थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा तथा गंगाराम मिश्रा पुत्र राम भुलावन मिश्रा निवासी लोधन कटी मजरे रामापुर थाना कौड़िया बाजार जनपद गोण्डा को फटिक शिला के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से अवैध असलहा और कारतू बरामद हुए। इस सम्बध में कोतवाली अयोध्या पर मु.अ.स. 452/23 धारा 399/402/307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।पुलिस की पूछताछ पर अभियुक्तों ने मु.अ.स. 445/23 धारा 457/380 भादवि की घटना में शामिल होना स्वीकार किया। गहन पूछताछ पर चुराई गयी समस्त धनराशि लगभग (सोलह लाख रुपये) एवं स्वर्ण आभूषण (स्वर्ण) बरामद कीमती करीब (पांच लाख रुपये) बरामद किए गए। यह सभी पूर्व से ही विभिन्न आपराधिक मामलों में अन्य जनपदों से गिरफ्तार होकर जेल जा चुके है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा घटना के अनावरण एवं बरामदगी करने वाली टीम को नगद पुरस्कार की घोषणा की गयी है ।

कोई टिप्पणी नहीं