ब्रेकिंग न्यूज

पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में विभाजन विभीषिका कार्यक्रम का हुआ आयोजन


सुलतानपुर विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने पुष्प अर्पित किया । जिलाधिकारी ने स्मारक गरूद्वारा परिसर में एक नीम का वृक्ष रोपित किया । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रान्त प्रचारक रमेश द्वारा नीम पौध रोपित किया गया। इसके पश्चात श्री गुरूनानक विद्यालय परिसर में विभाजन विभीषिका से सम्बन्धित प्रदर्शनी का जिलाधिकारी ने अवलोकन किया । तत्पश्चात जिलाधिकारी ने गुरूद्वारा में माथा टेककर विभाजन विभीषिका स्मरण को साझा किया ।

तत्पश्चात प्रांत प्रचारक रमेश जी द्वारा भी विभाजन से सम्बन्धित विचार एवं अखण्ड भारत की सोंच को प्रस्तुत किया । गुरूद्वारा कमेटी द्वारा जिलाधिकारी  प्रांत प्रचारक रमेश जी को सिरोपाव व स्मृति चिन्ह भेंट किया । तत्पश्चात विस्थापित परिवारों-सरदार गुरूचरन बग्गा, सरदार कल्याण सिंह, सरदार गुरूदेव सिंह, माता लाभकौर, कल्याण सिंह ( खालसा मेडिकल) को जिलाधिकारी ने सिरोपाव भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विभाग प्रचारक प्रकाश, जिला प्रचारक आशीष, भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा, गुरू प्रबन्धक कमेटी के सरदार महेन्द्र पाल सिंह, सरदार तेजेंदर सिंह, सरदार दलजीत संत, सरदार परमजीत सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रबन्धक कमेटी सरदार सुदीप सिंह ने किया। अरसरन के उपरान्त गुरू लंगर का वितरण भी किया गया।विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर तिकोनिया पार्क में  जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया गया।

तत्पश्चात तिकोनिया पार्क से  जनप्रतिनिधियों व स्कूल छात्र/छात्राओं द्वारा विभाजन विभीषिक की रैली प्रारम्भ की , जो डाकखाना चौराहा, शाहगंज चौराहा से होते हुए चौक घण्टाघर, सब्जी मण्डी, जिला अस्पताल, बस अड्डा, तिकोनिया पार्क से होते हुए पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में समाप्त हुई। तत्पश्चात विधायक कादीपुर राजेश गौतम ने फीता काटकर विभाजन विभीषिका से सम्बन्धित जिला सूचना कार्यालय द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तथा विधायक कादीपुर व जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया। इसके पश्चात  जनप्रतिनिधियों द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर पुष्प अर्पित किया गया। तत्पश्चात विभाजन की त्रासदी से प्रभावित विस्थापित परिवार - माता लाभकौर जी, माता स्वर्ण कौर जी, सरदार कल्याण सिंह, सरदार गुरूदन्त सिंह व सरदार गुरूचरन सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संदीप सिंह, जिला महामंत्री भाजपा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सहसंयोजक आशीष पटेल रहे।इस अवसर पर डाॅ0 आर0ए0 वर्मा विधायक कादीपुर राजेश गौतम, सदस्य विधान परिषद/पूर्व महामंत्री भाजपा विद्या सागर सोनकर, सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह, जिलाधिकारी जसजीत कौर, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, वरिष्ठ  इतिहासविद राज खन्ना सहित  जनप्रतिनिधि गण व स्कूली छात्र/छात्रायें उपस्थित रही।  

कोई टिप्पणी नहीं